कुमाऊँ
बेस चिकित्सालय पंजीकरण गेट बंद होने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिया ज्ञापन
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तराखंड के प्रदेश मंत्री चंद्रशेखर पंत ने आज बेस चिकित्सालय के पंजीकरण गेट के बंद होने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० सविता ह्यांकी को एक ज्ञापन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा के साथ दिया, जिसमें उन्होंने पंजीकरण गेट पर दुपहिया वाहनों के अव्यवस्थित तरीके से सड़क में खड़े होने से परेशानी का जिक्र किया।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को कहा कि आप इस तरह चिकित्सालय का गेट बंद नहीं कर सकते। इससे अस्पताल आने वाले मरीजों के साथ-साथ जनमानस को भी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में व्यवस्था बनाने के नाम पर गेट बंद कर देना कोई समस्या का हल नहीं है। संगठन के चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रेम बेलवाल ने भी गेट नंबर-2 (पंजीकरण द्वार) को खुलवाने की बात कही। प्रदेश मंत्री चंद्रशेखर पंत ने कहा कि पंजीकरण वाला गेट नहीं खोला गया तो व्यापार मंडल धरना प्रदर्शन भी कर सकता है । ज्ञापन देने वालों में सुन्दर कुमार, जयदीप साहनी भी उपस्थित थे।