Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

पेयजल समस्या को लेकर ईई को दिया ज्ञापन

हल्दूचौड़। (राजेन्द्र अधिकारी) पेयजल की गंभीर समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने आज क्षेत्र पंचायत सदस्य गोपाल सिंह अधिकारी ग्राम सभा हरिपुर तुलाराम अर्जुनपुर गोरापड़ाव के नेतृत्व में पेयजल अधिशासी अभियंता उत्तराखंड जल संस्थान शाखा हल्द्वानी, ग्रामीण लालकुआँ को ज्ञापन दिया। इस दौरान अधिशासी अभियंता नंद किशोर ने व्यवस्था ठीक करने का आस्वासन दिया।


ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामसभा हरीपुर तुलाराम अर्जुनपुर हरिपुर पूर्णानंद धौलाखेड़ा गोरापड़ाव में पिछले 10 दिनों से पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है जिसकी सूचना सहायक अभियन्ता दीप चन्द्र बेलवाल को दूरभाष के माध्यम से पूर्व में दी जा चुकी है बाबजूद इसके शिकायत पर कोई कारवाई नही हुई । ग्रामीणों ने कहा इसी को दीप तले अँधेरा कहते हैं।
विदित हो कि जल संस्थान का कार्यालय अधिशासी अभियंता गोरापड़ाव मे विराजमान हैं। जब उसी के आस पास क्षेत्र में पानी की व्यवस्था चरमराई हुई है तो अन्य गांवों की समस्या भगवान भरोसे ही होगी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है यदि 3 दिन के भीतर समस्या का निदान नहीं हुआ है तो वह सपरिवार ईई के कार्यालय में धरना देने को बाध्य होंगे।
ज्ञापन देने वालों में मुन्नी पनेरु मंजू भट्ट भुवन चंद जोशी पुरषोत्तम कपिल शीला उमा जोशी शांति पनेरु बसंती देवी बिना भट्ट रीता भट्ट नेहा बिष्ट रजनी डांगी रमेश राम ललिता मेहता दीपक पनेरु लक्ष्मी मेहताल बसंती कांडपाल पवन भट्ट प्रेम प्रकाश केशव दत्त जोशी देवीदत्त पनेरू खस्टी वल्लभ आदि शामिल थे

यह भी पढ़ें -  गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे जौलीग्रांट एयरपोर्ट, सीएम धामी ने किया स्वागत
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News