कुमाऊँ
खनिज स्टॉक के मामले में एसडीएम को दिया ज्ञापन
टनकपुर। शहर के गांव मनिहारगोठ बिष्ट सर्विस सेंटर के पीछे खनिज सामग्री स्टॉक करने के मामले में कालोनीवासियों ने मनिहारगोठ निवासी समाजसेवी दीपक बिष्ट की अगुवाई में श्री पूर्णागिरी तहसील टनकपुर के उपजिलाधिकारी हिमांशु कफलटिया को ज्ञापन दिया।
दिये गए ज्ञापन में मनिहारगोठ निवासी समाजसेवी दीपक बिष्ट ने टनकपुर के उपजिलाधिकारी हिमांशु कफलटिया से शिकायत की है, कि मेरे घर के पीछे के प्लॉट में ठेकेदारों के द्वारा खनिज सामग्री स्टॉक की गई है। जिस कारण से प्रतिदिन वाहनों की ध्वनि से आसपास के ग्रामीणों को दिन- रात परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,और स्कूल पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई में भी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। जेसीबी मशीन के द्वारा कार्य किए जाने से आसपास के मकानों में कंपन उत्पन्न हो रहा है जिस कारण से मनिहारगोठ गांव के निवासियों को अपने मकानो में कंपन होने से मकानों की छति पहुंचने का भय सताने लगा है। ग्रामीण काफी परेशान हो चुके हैं।
मनिहारगोठ गांव के निवासियों ने उपजिलाधिकारी से लिखित शिकायत पत्र के माध्यम से गुहार लगाई है, कि इस समस्या का जल्दी से जल्दी समाधान करने की कृपा करे। ज्ञापन देने वालों में समाजसेवी दीपक बिष्ट, चंदन सिंह, किशोर नेगी, तुलसी ज्याल, सतीश ज्याल, हिमांशु मेहरा, मदन मोहन कोठारी, दीपक भंडारी, गणेश सिंह, पूरन पांडेय,चिंतामणि चिलकोटी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्टर:- गौरव शर्मा टनकपुर