कुमाऊँ
प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन
रानीखेत। प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल रानीखेत के चुनाव में आपत्ति को लेकर अध्यक्ष पद के प्रत्याक्षी अजय कुमार बबली व महामंत्री पद के प्रत्याक्षी मनोज पंत ने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी दीप चंद्र जोशी को दिया। अजय कुमार बबली ने बताया कि चुनाव समिति द्वारा दिए गए नामांकन नियमावली में क्रम संख्या 11 के अनुसार जो नियम समिति द्वारा बनाए गए थे। उन नियमों का पालन समिति द्वारा नही किया गया है, और नियमावली में क्रम संख्या 3 के अनुसार जो नियम समिति द्वारा बनाए गए थे, उसका भी पालन समिति द्वारा नहीं किया जा रहा है। चुनाव समिति द्वारा उन प्रत्याक्षियों को एक दिन का समय और दिया जा रहा है जिनका नामांकन पत्र जांच के दौरान अपूर्ण पाया गया, जो की नियम के विरुद्ध है। इससे आशंका की जा रही है, कि चुनाव समिति व्यक्तिगत हितों को देखते हुए चुनाव संपन्न कराने की सोच रही है।
अजय कुमार बबली, प्रत्याक्षी अध्यक्ष पद और मनोज पंत, प्रत्याक्षी महामंत्री पद ने ज्ञापन के माध्यम से उपजिलाधिकारी रानीखेत से निवेदन किया है कि इस संबंध में उचित कार्यवाही करें, जिससे प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल चुनाव में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो सके।
















