कुमाऊँ
प्रदेश में भू कानून लगाए जाने की मांग, सीएम को भेजा ज्ञापन
बेतालघाट। उत्तराखंड में भी हिमांचल प्रदेश की तर्ज पर सख्त भू कानून लागू करवाने की मांग को लेकर बेतालघाट ग्राम प्रधान संगठन ने तहसीलदार के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। बता दें कि बेतालघाट ग्राम प्रधान संगठन ने उत्तराखंड में भी हिमाचल प्रदेश की तरह सख्त भू कानून लागू करवाने के संबंध में बारगल ग्राम प्रधान त्रिभुवन पाठक के नेतृत्व में कोश्या कुटौली तहसीलदार बरखा जलाल के माध्यम से सीएम को ज्ञापन प्रेषित किया। भेजे गए ज्ञापन में कहा है कि विकासखंड बेतालघाट सहित पूरे प्रदेश में धन और बल की ताकत से भू माफियाओं द्वारा गरीब किसानों की भूमि की खरीद-फरोख्त कर उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। साथ ही लोगों की शांति भंग की जाती है। जिससे उत्तराखंड की संस्कृति जल, जंगल एवं पर्यावरण बुरी तरह से प्रभावित होते हैं जिसके कारण उत्तराखंड वासी दूसरे प्रदेशों में पलायन करने को मजबूर है।
जिसके चलते बेतालघाट के ग्राम प्रधानों ने प्रदेश वासियों के हित को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर ही उत्तराखंड में भी कठोर भू कानून लागू करवाए जाने की मांग की है।
रिपोर्ट-हेम चन्द्र लोहनी