कुमाऊँ
स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
हल्द्वानी। प्रदेश कांग्रेस के अहवान पर महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल के नेतृत्व में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एस ड़ी एम के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में प्रति दिन 1 करोड़ जनमानस को फ़्री यूनीवर्शल वैक्सीन लगाए जाने की मांग की।
ज्ञापन कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल, ए आई सी सी सद्स्य सुमित हृदयेश,प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त बागडवल,प्रदेश महामंत्री महेश शर्मा,गोविंद बिष्ट,विजय सिजवाली,हूकम सिंह कुंवर ने कहा की देश में केंद्र सरकार हो या प्रदेश में राज्य सरकार एक आम आदमी को किसी भी तरह से स्वास्थ सुविधा देने में पूरी तरह विफल रही है, वैक्सीन लगाने में भी सरकर को तेजी लानी होगी अन्यथा प्रधानमंत्री को अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए। कॉंग्रेस नेता ललित जोशी,जगमोहन चिलवाल,मयंक भट्ट, प्रदेश सचिव हाजी सूहेल,महानगर महामंत्री संदीप भैसोड़ा,गोविंद बागडवल,आई टी अध्यक्ष हिमांशु जोशी ने कहा की वैक्सीन के अलग अलग मूल्य निर्धारण कर सरकार कालाबाजारी व मुनाफाखोरी को बढ़ावा देने का काम कर रही है,केंद्र सरकार देश के प्रतिजन को मुफ्त वैक्सीन लगाया जाना सुनिश्तीत करे। ज्ञापन में मनोज श्रीवास्तव,महिला नेता पुस्पा नेगी,मोहन बिष्ट आदि शामिल रहे।