Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

सीएमएस के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी को भेजा ज्ञापन

टनकपुर। एन.एच.एम. संविदा कर्मियों ने अपने ज्वलंत मांगों के निराकरण नहीं होने के कारण चरणबद्ध आंदोलन किए जाने के संबंध में आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंपावत को अपनी 9 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन भेजा। यह ज्ञापन एन.एच.एम. संविदा कर्मी संगठन के जिला उपाध्यक्ष फार्मेसिस्ट अमित कुमार जोशी की अगुवाई में राजकीय संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर के सीएमएस डॉ एच.एस. ह्यांकी को सौंपा। एनएचएम संविदा कर्मियों का चरणबद्ध आंदोलन तीन चरणों में चलेगा प्रथम चरण में 22 मई 2021 से 27 मई 2021 तक चल चुका है। मांगों के समाधान हेतु सरकार शासन मिशन प्रबंध को समय सीमा तक और द्वितीय चरण में यह आंदोलन 28 मई 2021 से 31 मई 2021 तक सभी सेवाओं के कर्मी आधा दिवस तक ही काला फीता बात कर काम करेंगे। कर्मियों हेतु महामारी में स्वास्थ्य सुरक्षा कवच जैसी मांग पूर्ण नहीं होने के कारण चार दिनों तक आधा दिन होम आइसोलेशन पर चले जाएंगे। तृतीय चरण में यह आंदोलन 1 जून 2021 से 2 जून 2021 तक सभी सेवाओं के कर्मी पूर्ण दिवस हेतु होम आइसोलेशन पर रहेंगे।इसके उपरांत सरकार शासन स्तर पर एन.एच.एम. संविदा कर्मियों की 9 सूत्रीय मांगों पर यदि सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती है तो एन.एच.एम. संविदा कर्मियों का संगठन आगामी कार्य दिवसों हेतु कठोर रणनीति पर विचार करने हेतु बाध्य होगा।

आज ज्ञापन देने वालों में फार्मेसिस्ट अमित कुमार जोशी, मोहित गढ़कोटी, विपुला मंडल, पंकज राठौर, प्रियंका नेगी,ज्योत्सना उप्रेती, रितिका सिंह, चंद्रकला, निशा भंडारी, तनुजा मेहता, हर्षिता मेहरा, डॉ गौरव शर्मा, कमला सामंत, गरिमा परगाई, मोनिका मेहरा, संजय सामंत, आदि एन.एच. एम. संविदा कर्मी संगठन के सदस्य उपस्थित थे।। रिपोर्टर:- गौरव शर्मा टनकपुर

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News