Connect with us

उत्तराखण्ड

राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में रिक्त प्रोफेसर की नियुक्ति करने की मांग को लेकर सीएम व उच्च शिक्षा निदेशालय को भेजा ज्ञापन

टनकपुर – टनकपुर राजकीय महाविद्यालय में अध्यनरत छात्रसंघ पदाधिकारीयों एवं छात्र-छात्राओं ने रिक्त प्रोफेसरों की नियुक्ति किये जाने के सम्बन्ध में महाविद्यालय प्राचार्य को उत्तराखंड मुख्यमंत्री और निदेशक उच्च शिक्षा निदेशालय को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में अंग्रेजी, अर्थशास्त्र,भूगोल,भौतिक विज्ञान एवं वाणिज्य विषय के प्रध्यापकों के उपलब्ध ना होने के कारण शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है, साथ ही महासंघ पदाधिकारी एवं छात्र-छात्राओं ने अंग्रेजी, अर्थशास्त्र,भूगोल,भौतिक विज्ञान, B.Com में रिक्त प्रोफेसर की तत्काल भरा जाए। वहीं चेतावनी देते हुए कहा कि मांग पूरी नहीं हुई तो महासंघ पदाधिकारी एवं छात्र छात्राएं आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र प्रसाद कोहली, छात्रा उपाध्यक्ष प्रिया रावत, कोषाध्यक्ष खीम सिंह रावत, दीपक बेलवाल, सौरभ गिरी, नरेंद्र सिंह रावत, उमंग जोशी, स्नेहा कुमारी, दीक्षा कुमारी, साक्षी कुमारी, मुस्कान आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  SSP ने संदेश एवं दिवाली पर्व पर जनता से सुरक्षा को लेकर की यह अपील

More in उत्तराखण्ड

Trending News