कुमाऊँ
पूर्व विधायक के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
टनकपुर। चंपावत विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने अपने समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना के कारण बढ़ती बेरोजगारी की वजह से आम जनमानस,कारोबारी तथा प्राइवेट सेक्टरो में कार्य कर रहे श्रमिकों की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। जिस कारण से आम जनमानस को बिजली का बिल एवं पानी का बिल और हाउस टैक्स चुका पाने मैं काफी मुश्किलें आ रही है। पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने आज महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन के माध्यम से इस गंभीर समस्या से अवगत कराया है।
इस वैश्विक महामारी कोरोना में बिजली के बिल पानी के बिल व हाउस टैक्स मैं आम जनमानस को रियायत दी जाए। और पूर्ण रुप से इस कोरोना काल में उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य में लगाए गए समस्त प्रकार के बिलों को माफ किया जाए। इस संबंध में आज चंपावत विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने उत्तराखंड की महामहिम राज्यपाल को श्री पूर्णागिरी तहसील टनकपुर के उपजिलाधिकारी हिमांशु कफलटिया के द्वारा नायब तहसीलदार पिंकी आर्या को समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ इस गंभीर समस्या से आम जनमानस को निजात दिलाने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन देने में चंपावत विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी, सुभाष चंद, भैरव दत्त जोशी, गोपाल बिष्ट, देवेंद्र सिंह, गजेंद्र पाल, जगदीश सिंह बिष्ट, सतीश पांडे, कामरान अंसारी,इंद्रदेव विश्वकर्मा, अशोक मुरारी, दीपक पांडे, चंदन बिष्ट, विनोद उप्रेती, नीरज मिश्रा, आनंद यादव, रूपेश कुमार, कमल पंत,रमेश निषाद, नंदू सक्सेना, आनंद यादव, दीपक नाथ, विक्रम सिंह महर, अजहरुद्दीन, सौरभ गिरी, , हनीफ अंसारी, दीपक राय, हिम्मत सिंह चिल्लवाल, आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर