कुमाऊँ
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भेजा ज्ञापन
टनकपुर। विष्णुपुरी ज्ञानखेड़ा वार्ड नंबर 11 विवेकानंद स्कूल के पास नगर वासियों ने पी.एल.वी. अमित कुमार के द्वारा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत को अपने घरों में हो रही बरसाती नाले के कारण जलभराव की समस्या से अवगत कराया। इस दौरान पी.एल.वी.अमित कुमार से कहा कि दो साल पहले नगर पालिका प्रशासन के द्वारा विवेकानंद स्कूल से नवीन वर्मा के मकान तक बरसाती नाले को पाटकर उसके ऊपर एक सड़क बना दी और गंदे पानी की निकासी के लिए एक पतली सी नाली बना दी गई जिस कारण बरसात के मौसम में वार्ड नंबर 11 विवेकानंद स्कूल के पास के नगर वासियों के मकानों में बरसाती नाले का पानी घुस जा रहा है।
इस गंदे पानी के कारण नगर वासियों के खाने का अनाज और गाय के चारा,पानी का नुकसान हो रहा है, आगे विष्णुपुरी ज्ञानखेड़ा वार्ड नंबर-11 के नगर वासियों ने कहा कि हम सभी पिछले दो सालों से उपजिलाधिकारी टनकपुर जिलाधिकारी चंपावत एवं नगरपालिका प्रशासन टनकपुर को कई बार इस गंभीर समस्या से अवगत करा चुके हैं। लेकिन नगरपालिका प्रशासन टनकपुर के द्वारा अभी तक इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं किया गया है। वार्ड नंबर-11 के नगर वासियों का कहना है,कि इस नाले को पाटकर बनाई गई रोड के कारण हमारी आगे की आने वाली पीढ़ी का सर्वनाश हो चुका है। नगरपालिका प्रशासन टनकपुर इस गंभीर समस्या से अपना पल्ला झाड़ रहा है। ज्ञापन देने वालों में आभा तिवारी,भूपकिशोर,गौरव शर्मा, दिनेश चंद्र भट्ट, सुनील तिवारी, भगवती देवी जोशी, गीता देवी, मीना सिंह मेहता, गीता बिष्ट, भैरवी देवी आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर:- गौरव शर्मा टनकपुर