Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

पुत्री के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर एसपी को भेजा ज्ञापन

टनकपुर। पोस्ट ऑफिस सूखीढांग के सिन्याड़ी निवासी रमेश लाल पुत्र माधोराम ने टनकपुर कोतवाली के सी.ओ अविनाश वर्मा के माध्यम से पुलिस अधीक्षक चंपावत को अपनी पुत्री चंद्रकला की हत्या से संबंधित ज्ञापन भेजा है।

रमेश लाल का कहना है। कि मेरी पुत्री चंद्रकला 21 मई 2021 से घर नहीं आई थी। और दूसरे दिन चंद्रकला का शव 22 मई 2021 को सिन्याड़ी ( सैलाड़) पोस्ट-सूखीढांग में घर से दूर जंगल में मिला था। जिसके पश्चात उन्होंने स्थानीय पुलिस चौकी चल्थी में तथा उसके पश्चात कोतवाली टनकपुर उपस्थित होकर अपनी पुत्री चंद्रकला की हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए, मोहन राम पुत्र राकेश राम निवासी-देवकुला खटीमा उधम सिंह नगर के खिलाफ नामजद तहरीर दर्ज की गई थी। लेकिन घटना के लगभग तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी नामजद अभियुक्त से ना तो किसी प्रकार की पूछताछ की गई और ना ही अभियुक्त को अभी तक गिरफ्तार किया गया है।

इस दिल दहला देने वाली घटना से भयभीत होकर मृतका चंद्रकला का परिवार काफी डरा और सहमा है। मृतका चंद्रकला के पिता रमेश लाल ने आरोप लगाया है। कि नामजद अभियुक्त की अभी तक गिरफ्तारी ना होने से उसके परिवार के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना एवं अनहोनी होने की आशंका रमेश लाल के पूरे परिवार को सताने लगी है।

पीड़ित रमेश लाल का कहना है। कि अगर नामजद अभियुक्त की जल्दी से जल्दी गिरफ्तारी नहीं की गई तो मेरा पूरा परिवार स्थानीय चौकी में धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन करने को बाध्य होगा। टनकपुर कोतवाली के सी.ओ. अविनाश वर्मा को ज्ञापन देने वालों में सिन्याड़ी निवासी रमेश लाल के साथ चंपावत विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक प्रतिनिधि हरीश भट्ट, उमाशँकर भट्ट, कृष्ण राम, राजेन्द्र प्रसाद, प्रेम सिंह, गिरीश गहतोड़ी, अमित कुमार, मनोज जोशी, निगम गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  पाटनी इलेक्ट्रॉनिक दे रहा मेक इन इंडिया को बढ़ावा,IFB भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की नई सीरीज हुई लॉन्च,आसान किस्तों पर घर ले जाएं इलेक्ट्रॉनिक सामान

संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News