Uncategorized
हल्द्वानी- इंदिरा नगर क्षेत्र में बुध बाजार लगाए जाने का विरोध, सांसद व मेयर को सौंपा ज्ञापन
हल्द्वानी। इंदिरा नगर में बुध बाजार लगाए जाने के खिलाफ गौलापार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने सांसद अजय भट्ट और मेयर गजराज सिंह बिष्ट को सामूहिक ज्ञापन सौंप विरोध जताया।
जनप्रतिनिधियों ने बताया कि हफ्ते में शनि बाजार लगने के कारण ही दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान लगान के चलते जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आवागमन में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। और अब नगर निगम द्वारा इस स्थान पर बुध बाजार की अनुमति दिए जाने से समस्या और अधिक बढ़ेगी। कहा कि गौलापार क्षेत्र के किसानों को अपनी फसल व अन्य सामान लाने के लिए इस मार्ग से होकर मंडी पहुंचना होता है। बाजार वाले दिन सड़क पर अत्यधिक जाम लगा होने के कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मेयर गजराज बिष्ट के समक्ष मांग रखी की बुध बाजार के लिए कोई अन्य मार्ग उपलब्ध कराया जाए जिससे उक्त मार्ग से गुजरने वाली जनता और किसानों को कुछ राहत मिल सके। उन्होंने उक्त स्थान पर बुध बाजार लगाए जाने के आदेश को तत्काल निरस्त किए जाने की मांग की, और कहां की यदि उक्त स्थान पर बुध बाजार लगाया जाता है तो गौलापार क्षेत्र की जनता और किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में अर्जुन बिष्ट, पान सिंह मेवाड़ी, नीरज रैकवाल, इंदर आर्या, बालम सिंह बिष्ट, तारा सिंह बिष्ट, विक्रम बर्गली, यशवंत सिंह कार्की, बालम सिंह नौला आदि मौजूद रहे।





