उत्तराखण्ड
एनयूजे उत्तराखंड ने सौंपा सूचना महानिदेशक रणजीत सिंह चौहान को ज्ञापन
देहरादून। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार मोगा ने करोना काल में पत्रकारों की समस्याओं को अवगत कराते हुए यूनियन की तरफ से महानिदेशक सूचना को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छोटे मझोले समाचार पत्रों का रुका हुआ भुगतान तुरंत करने की मांग की। इसके साथ ही यह भी मांग की गई कि छोटे, मझोले समाचार पत्रों की मार्च की नियमित रिपोर्ट के आधार पर जब तक करोना कॉल चल रहा है। तब तक समाचार पत्र नियमित माना जाए।
यूनियन की तरफ से श्री मोगा ने कहा जब तक करोना कॉल चल रहा है, तब तक छोटे मझोले- समाचार पत्रों को हर महा 2 पृष्ठ का विज्ञापन जारी किया जाय। इस दौरान पत्रकार कल्याण कोष के मुद्दे को लेकर भी वार्ता हुई जिसमें आय प्रमाण पत्र को लेकर कहा कि कोर्ट कचहरी बंद होने से विभाग के आवेदन पत्र के कागज प्रपत्र पूरे नहीं हो पा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद उप निदेशक नितिन उपाध्याय को मौके पर ही महानिदेशक ने आय प्रमाण पत्र की बाध्यता को खत्म करने के निर्देश दिए। महानिदेशक ने बताया पत्रकार कल्याण कोष की बैठक हम शीघ्र करने जा रहे हैं। जिलों से आवेदन पत्र मांगे गए हैं। उन्होंने कहा हम पत्रकारों के साथ है। उनकी हर समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस की तरफ से ज्ञापन देने वालों में बालेस बवानिया,मानस पसबोला, श्रीमती पुष्पा जगूड़ी, श्रीमती रितु आदि मौजूद थे।
















