कुमाऊँ
आम आदमी पार्टी जिला प्रभारी ने भेजा मुख्य सचिव को ज्ञापन
टनकपुर। आम आदमी पार्टी के चंपावत जिला प्रभारी दीपक चंद्र भट्ट ने उत्तराखंड में कोविड-19 डेल्टा प्लस पॉजिटिव केस पाए जाने व उसकी रोकथाम किए जाने के संबंध में मुख्य सचिव देहरादून को श्री पूर्णागिरी तहसील टनकपुर के उपजिलाधिकारी हिमांशु कफलटिया के द्वारा ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से दीपक चंद्र भट्ट का कहना है कि उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर में कोविड-19 डेल्टा प्लस वायरस से पीड़ित मरीज के मिलने से उत्तराखंड में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसके बावजूद भी उत्तराखंड सरकार के द्वारा बार-बार कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों का उल्लंघन कर धज्जियां उड़ाई जा रही है। माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा भी कई बार इस संबंध में उत्तराखंड सरकार को फटकार लगाई गई है।
लेकिन इसके बावजूद भी उत्तराखंड सरकार इस डेल्टा प्लस वायरस को हल्के में ले रही है।श्री भट्ट का कहना है डेल्टा प्लस वायरस को रोकने के लिए पूरे उत्तराखंड में ऐसे कार्यक्रम ना कराए जाएं जिन कार्यक्रमों को कराने से भीड़ की स्थिति उत्पन्न हो रही हो। ऐसे कार्यक्रमों में तत्काल प्रतिबंध लगाना चाहिए या स्थगित कर देने चाहिए। तभी इस डेल्टा प्लस वायरस को समाज में फैलने से रोका जा सकेगा। आम आदमी पार्टी चंपावत के जिला प्रभारी दीपक चंद्र भट्ट के साथ एस.डी.एम. टनकपुर को ज्ञापन देने वालों में प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा, संगठन मंत्री दिनेश रावत, नरेश गुप्ता ,उस्मान हुसैन , दुर्गा देवी, पूजा देवी, लक्ष्मी देवी,मनीषा विश्वकर्मा आदि आप कार्यकर्ता उपस्थित थे।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर