Connect with us

उत्तराखण्ड

नौतपा शुरू होते ही चढ़ेगा पारा, अगर बचना है लू से तो इन 9 दिनों में न करें ये लापरवाही

गर्मी की तपिश से झुलसेगा उत्तर। आज से नौतपा की शुरुआत हो गई है। आने वाले नौ दिन बेहद गर्मी से भरे रहेंगे। इस दौरान सूरज की तपिश इतनी तेज होगी कि लोगों को बाहर निकलने से पहले कई बार सोचना पड़ेगा। नौतपा सिर्फ एक मौसमीय स्थिति नहीं बल्कि इसका धार्मिक महत्व भी माना जाता है। इस बार लगभग 80 साल बाद ऐसा संयोग बना है जब माना जा रहा है कि देशभर में मानसून अच्छा रहेगा और अच्छी बारिश देखने को मिलेगी।

नौतपा के दौरान सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है तो भीषण गर्मी का दौर शुरू हो जाता है। यह स्थिति 25 मई से शुरू होकर 3 जून तक जारी रहेगी। इस दौरान लोगों को गर्मी से बचाव के लिए बेहद सावधानी बरतनी होगी। खासतौर से खानपान और दिन के समय बाहर निकलते समय सतर्क रहना जरूरी होगा।

ज्योतिषाचार्य प्रदीप जोशी के मुताबिक नौतपा की शुरुआत 25 मई की सुबह 3 बजकर 15 मिनट पर हुई है और इसका समापन 3 जून को होगा। हालांकि सूर्य 8 जून तक रोहिणी नक्षत्र में रहेंगे लेकिन असहनीय गर्मी का अनुभव 3 जून तक ही अधिक रहेगा। 8 जून को सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। कहा जाता है कि इस नौ दिन के भीतर पृथ्वी सूर्य के अत्यधिक निकट होती है और सूरज की किरणें सीधे धरती पर पड़ती हैं। इससे धरती का तापमान काफी बढ़ जाता है। धार्मिक दृष्टिकोण से इस अवधि में सूर्य की पूजा और शीतल चीजों का दान करना शुभ माना जाता है।

भू वैज्ञानिक बी डी जोशी कहते हैं कि नौतपा के दौरान गर्मी अधिक होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। इस समय सूरज की सीधी किरणें धरती पर गिरती हैं जिससे तापमान बहुत बढ़ जाता है। समुद्र में भी इस दौरान हलचल अधिक देखी जाती है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड-यहां ग्लेशियर से बरामद हुआ महाराष्ट्र के यात्री का शव

डॉक्टर बी पी गुप्ता का कहना है कि इस समय लोगों को अत्यधिक गर्मी से बचने के लिए जरूरी सावधानियां बरतनी चाहिए। बिना जरूरत के बाहर निकलने से बचें और शरीर में पानी की कमी न होने दें। खीरा खरबूजा तरबूज दही नारियल पानी और खूब सारा पानी लेते रहें। बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि बड़ों की तुलना में बच्चे गर्मी को कम सहन कर पाते हैं।

More in उत्तराखण्ड

Trending News