कुमाऊँ
हल्द्वानी ऑन लाइन संस्था की सराहनीय पहल,पीयूष ने किया प्लाज्मा डोनेट
हल्द्वानी।( पूरन रुवाली) हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था कोरोना महामारी में कई लोगों की जान बचाने का काम कर रही हैं। कोरोना काल में हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था महामारी से जूझ रहे लोगों की जीवन रक्षा के लिए बहुत ही सराहनीय पहल कर रही है।
संस्था से जुड़े कई सदस्य जीवन और मौत से जूझ रहे संक्रमित लोगों लोगों की मदद को आगे आये हैं। संस्था के सक्रिय सदस्य व नियमित रक्तदाता पीयूष कपिल द्वारा आज दूसरी बार हल्द्वानी में भर्ती दो अलग—अलग मरीजों नीरज कुमार व पुष्पा नेगी के लिए प्लाज्मा रक्तदान किया गया। हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था की ओर से अपील भी कीई है कि जो भी साथी, पूर्व में कोरोना से रिकवर हो कर आये हैं। वह इस संकट की घड़ी में प्लाज्मा डोनेशन के लिए आगे आयें। आपका दो लोगो की जाने बचा सकते है।
बता की पीयूष कपिल द्वारा इससे पहले भी करीब एक माह पूर्व प्लाज्मा दान किया था। हल्द्वानी ऑनलाइन के संस्थापक अध्यक्ष दिनेश ल्वेशाली ने बताया कि उनकी संस्था अभी तक वह 45 प्लाज्मा दान करवा चुके है। वहीं 2137 लोग रक्तदान करवा चुके है। कोरोनाकाल में लोगों की मदद को ऑनलाइन संस्था हल्द्वानी 24 घंटे एक्टिव है। जिससे मरीजों को कोई परेशानी न हो।हर सम्भव सहायता प्रदान कर सकें ।रक्त की जरूरत पड़ने पर सहायता के लिए निम्न नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है
शुभम गुप्ता- 98379 27949
खिमेश पनेरू- 94117 89121