Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

मौसम विज्ञान केंद्र ने नैनीताल समेत तीन जिलों में रेड अलर्ट किया जारी

मौसम विज्ञान केंद्र ने कुमाऊ के कुछ जिलों में अलर्ट जारी किया है।नैनीताल के अलावा पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर जिले में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। लिहाजा कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में रिमझिम बारिश का सिलसिला लगातार बना हुआ है।

लाजमी है कि बारिश से तापमान में गिरावट भी आई है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। पिथौरागढ़ और चंपावत में जहां सुबह से बारिश हो रही है वहीं बागेश्वर में जमकर बारिश होने के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण भारी बारिश की आशंका जताई गई है। एक जून के लिए देहरादून समेत कुमाऊं के उक्त तीन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इलाकों में नदियों का जलस्तर बढ़ने ने किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। मोटर मार्ग सुचारु है। उन्होंने आगे कहा कि मई में मौसम का मिजाज बदलता रहा। सबसे अधिक ठंड और गर्मी का रिकॉर्ड भी मई में बना।मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने एक जून को उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना का पूर्वानुमान जारी किया था। जिसमें कहा था कि कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बौछारें भी पड़ सकती है। जबकि देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है।आपको बता दें कि पूर्वानुमान के मुताबिक मैदानी क्षेत्रों में भी मौसम का मिजाज थोड़ा बिगड़ा हुआ रह सकता है। राज्य के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं चलने की भी आशंका जताई गई है। गति के लिहाज से यह हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक होगी। इसके अलावा दो जून यानी बुधवार को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। जबकि इसके बाद के दो दिन बारिश दूर रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें -  अवैध खनन करने वाले दो डंपरों को पकड़ा पुलिस ने, दोनों वाहनों को सीज़ कर उप जिलाधिकारी चंपावत को प्रेषित करी गयी रिपोर्ट
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News