Uncategorized
मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार शुक्रवार को कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले के भारी बारिश के आसार हैं. जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि देहरादून, चमोली, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले के कुछ क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों ने पहाड़ों में आवाजाही करने वाले लोगों से सावधान रहने को कहा है.बीते दिन देहरादून में लागतार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण टपकेश्वर महादेव मंदिर के समीप बहने वाली तमसा नदी उफान पर आ गई. माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर के संस्थापक आचार्य DR बिपिन जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर की आरती के बाद नदी का जल स्तर बड़ा, हालांकि बारिश रुकने के बाद धीरे धीरे जल स्तर कम हो रहा है.