Uncategorized
मौसम विभाग ने जारी किया इन जिलो के लिए भारी-बारिश अलर्ट
उत्तराखंड में आज पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने देहरादून समेत तीन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में सावधानी बरतने की हिदायत दी है.
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार बुधवार को राजधानी देहरादून, चमोली और बागेश्वर जिलों में कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि राज्य के अन्य ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
मौसम विभाग ने की सावधानी बरतने की अपील
मौसम वैज्ञानिकों ने तीन जिलों के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी कर संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की आशंका को देखते हुए न जाने की अपील की है. इसके अलावा नदी-नालों में जलभराव की आशंका जताते हुए सावधानी बरतने की हिदायत दी है