Connect with us

Uncategorized

मौसम विभाग में इन पांच जिलों के लिए जारी की चेतावनी

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज 14 अगस्त को बिगड़ा रहेगा. मौसम विभाग ने देहरादून समेत पांच जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी कर भूस्खलन की आशंका को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की है.

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 14 अगस्त को राजधानी देहरादून समेत, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही अन्य जिलों में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. मौसम वैज्ञानिकों ने चार धाम यात्रा में जाने वाले यात्रियों से मौसम का अपडेट देखने के बाद ही यात्रा में आने की हिदायत दी है.

18 अगस्त तक बिगड़ा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने 14 से 18 अगस्त तक राज्य में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जारी किया है. इस दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले दिनों के लिए हरिद्वार, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी और नैनीताल जिले में भारी बारिश की आशंका जताई है.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  Kainchi Dham में युवक की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत, मची अफरा-तफरी, जांच में जुटी पुलिस

More in Uncategorized

Trending News