Uncategorized
उत्तराखंड के सात जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग ने देहरादून समेत सात जिलों के लिए झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड के सात जिलों में बिगड़ेगा मौसम
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 22 मई को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही तेज हवाएं चलने का अलर्ट भी जारी किया है.
मुख्य जिलों के तापमान पर डालें नजर
तापमान की बात करें तो देहरादून का अधिकतम तापमान आज 34°C और न्यूनतम 23°C रहने की संभावना है. वहीं हरिद्वार का अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम 22°C रहेगा. इसके अलावा नैनीताल का अधिकतम 28°C और न्यूनतम 21°C रहने की संभावना है.
वहीं पिथौरागढ़ जिले का अधिकतम 30°C और न्यूनतम 14°C रहने की संभावना है. जबकि चमोली जिले का अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम 14°C रहने की संभावना है. इसके अलावा उत्तरकाशी का अधिकतम 29°C और न्यूनतम 15°C रहने की संभावना है.
















