Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

फौजी बना साइबर ठगों का निशाना बिना ओटीपी के खाते से उड़ाये साठ हजार

आजकल हर रोज साइबर क्राइम से जुड़ी खबरें सामने आती जा रही हैं। ऑनलाइन ठगी करने वाले हमेशा भोले भाले लोगों को ही निशाना बनाते आ रहे हैं । आज एक ऐसा ही मामला हल्द्वानी शहर का आया है जहां पर हल्द्वानी निवासी एक फौजी के खाते से 60 हज़ार रुपए की मोटी रकम गायब होने की खबर सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुखानी स्थित हीरानगर निवासी मंजू ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा है। उनका कहना है कि उनके पति के अकाउंट से 60 हज़ार रुपए निकाल लिए गए हैं। पत्नी ने बताया कि पति मनवर सिंह महर रेजीमेंट में हवलदार हैं और वर्तमान में उनकी तैनाती जालंधर में है। हुआ यह कि सोमवार रात हवलदार के पीएनबी के खाते से पैसे निकलने का मैसेज आया। पति ने पत्नी मंजू से जानना चाहा कि कहीं उन्होंने तो रुपए नहीं निकाले। तब पता चला कि यह कारनामा किसी और का नहीं बल्कि साइबर अपराधियों का है।

हवलदार की पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति का पंजाब नेशनल बैंक की मंगलपड़ाव शाखा में ज्वाइंट सैलरी अकाउंट है। जिसका एटीएम उनके व पति के पास ही रहता है। पत्नी मंजू कहती हैं कि उनके पति ने किसी को एटीएम नंबर नहीं बताया था। कोई कॉल भी नहीं आया है।

इसके बाद से पुलिस को साइबर अपराधियों द्वारा एटीएम क्लोन कर घटना को अंजाम देने की आशंका है। फिलहाल मनवर सिंह ने अपना एटीएम बंद करा दिया है। बैंक से पता चला है कि रुपए जालंधर के ही किसी एटीएम से निकाले गए हैं। बहरहाल पुलिस घटनास्थल जालंधर बताकर वहीं शिकायत दर्ज करने की बात कह रही है।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News