उत्तराखण्ड
लाखों की वन संपदा आग से जलकर राख
गर्मी के दिनों आग लगने की वजह से लाखों की वन संपदा जलकर राख हो गई है। उत्तरकाशी वन प्रभाग से लेकर टौंस वन प्रभाग के जंगलों में आग लगी हुई है। आग लगने के कारण लाखों की वन संपदा राख हो गई है। मंगलवार को टौंस वन प्रभाग के ठडियार, कुकरेड़ा के जंगल धू-धूकर जलते रहे। जनपद के पहाड़ी क्षेत्रों में आग लगातार बढ़ती जा रही है। इन क्षेत्रों में आग बुझाने में वन विभाग, वन पंचायत के पदाधिकारियों और ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जनपद उत्तरकाशी के जंगल मार्च से जल रहे हैं। जिला मुख्यालय के निकट के सारे जंगल जल चुके हैं। जनपद में 100 हेक्टेयर से अधिक जंगल जल चुके हैं। जंगल की आग का धुआं चारों और फैला हुआ है। जिसके कारण आमजन को सांस लेने में भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।