कुमाऊँ
पेयजल मंत्री चुफाल ने किया कनालीछीना का औचक निरीक्षण
पिथौरागढ़। जिले में कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे रोकथाम सम्बंधी कार्यों की पेयजल मंत्री उत्तराखंड सरकार बिशन सिंह चुफाल द्वारा समीक्षा की गई। पेयजल मंत्री ने जनपद में बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का अनिवार्य रूप से कोविड सैम्पलिंग किए जाने , ग्राम पंचायत स्तर पर आयसोलेशन व्यवस्था बनाए जाने तथा जनपद के छोटे छोटे कस्बों को भी दो बजे बाद बंद किए जाने हेतु आवश्यक क़दम उठाने के निर्देश दिए।
जनपद के विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा दूरभाष के माध्यम से उन्हें अवगत कराया कि सरकार द्वारा जारी कोविड गाइड लाइन के कारण वाहनों में पैसेंजर की संख्या कम होने के कारण वाहनों का किराया बढ़ा दिया गया है जिससे दूरस्थ क्षेत्रों से वैक्सीनेशन हेतु आने वाले लोगों पर अत्यधिक आर्थिक बोझ पड़ रहा है । उक्त सम्बन्ध में पेयजल मंत्री द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी पिथौरागढ़ को प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर पाँच किलोमीटर के दायरे में वैक्सीनेशन सेंटर खोलने हेतु निर्देश दिए, ताकि दूरस्थ क्षेत्र में निवास करने वाले व्यक्तियों को वैक्सीनेशन हेतु ज़्यादा दूरी तय न करनी पड़े। श्री चुफाल ने जनपद में ICU , आक्सीजन व वैक्सीन की उपलब्धता की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। विदित हो कि मंगलवार को पेयजल मंत्री द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र कनालीछीना का भी औचक निरीक्षण किया गया। वैक्सीनेशन की जानकारी प्रभारी चिकित्साधिकारी से ली गई, तथा सभी चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन रखे जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए।