Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

राज्यमंत्री रेखा आर्य ने किया क्षेत्र भ्रमण, सुनी जनसमस्याएं

सोमेश्वर विधायका और राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) रेखाआर्यने आज ताकुला – बसौली क्षेत्र का भ्रमण किया और जन समस्याएं सुनी ।

◆1- सर्वप्रथम क्षेत्रीय विधायका रेखाआर्या ने #भाजपामंडलताकुला की बैठक ली एवं कार्यकर्ताओं से संवाद किया और उनकी जनसमस्याएं सुनी और कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण भी किया ।
◆2 – क्षेत्रीय विधायका के विकास परक सोच एवं जनहित में किए जा रहे निरन्तर जनसराहनीय कार्यों से प्रभावित होकर क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कीय।
◆3 – क्षेत्रीय विधायका द्वारा स्वीकृत करीब दो करोड़ पर लागत की बन रही पुल बसोली #भकूनानदी में #पुलनिर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों को अति शीघ्र कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया ।
◆4 – मंत्री जी ने #ग्रामसभा – सनौली में स्थित जनसंघ के संस्थापक सदस्य #स्वर्गीयसोबनसिंहजीना जी की प्रतिमा को नमन करते हुए पुष्पार्जन किया और उनकी जन्मस्थली सनौली गांव #शिमागाँव की सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों को हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया ।
◆5 – #प्राथमिकस्वास्थ्यकेंद्रताकुला का निरीक्षण किया और वर्तमान कोरोनकाल को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक मजबूत और बेहतर बनाने के लिए मंत्री द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर , ऑक्सीमीटर , हैंड ग्लेब्ज , मास्क न95 , सैनिटाइजर, ऑक्सीजन सिलेंडर , आदि उपलब्ध कराए गए साथ ही माननीय मंत्री जी ने 5 साल से कम बच्चों को लगने वाली रोग निवारक वैक्सीन #न्यूमोकोकलकंजुगेट_वैक्सीन ( PVC ) का शुभारंभ किया ।

◆6 – बाल विकास कार्यालय ताकुला का निरक्षण किया , बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर मंत्री जी का स्वागत किया गया साथ ही मंत्री जी ने इस कोरोनाकाल में कोरोनायोद्धाओ के रूप में अपनी सेवा दे रही आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को ऑक्सीमीटर वितरित किए ।।
◆7 – ग्रामसभा डोटियालगाव में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर अपना जीवन खो चुके #स्वर्गीय_आनंदसिंहबिष्ट एवं #स्वर्गीयजगदीश_नगरकोटी जी के परिजनों से मिलकर शोक संतृप्त परिवारों में अपनी संवेदना व्यक्त कीय और ईश्वर से दिवंगत पुण्य आत्माओं की चिरशांति और अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना कीय ।।
★ कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष भूपाल सिंह रावत , पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी , विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी , मंडल महामंत्री जगदीश डंगवाल , महिला मोर्चा अध्यक्ष दीप देवी , युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेश बिष्ट आदि कई गणमान्य उपस्थित थे ।

यह भी पढ़ें -  अवैध खनन करने वाले दो डंपरों को पकड़ा पुलिस ने, दोनों वाहनों को सीज़ कर उप जिलाधिकारी चंपावत को प्रेषित करी गयी रिपोर्ट

रिपोर्ट-दीपक मेहता

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News