उत्तराखण्ड
परिवहन मंत्री जल्द निगम को घाटे से उभारने के लिए उठाने वाले है सख्त कदम
हल्द्वानी। राज्य में परिवहन विभाग काफी घाटे में चल रहा है इस बात से हर कोई रूबरू है लेकिन अब परिवहन विभाग को घाटे से निकालने के लिए परिवहन मंत्री यशपाल आर्य कुछ नए कदम उठाने वाले है।
बता दे कि परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि रोडवेज बसों का पूरी तरह संचालन शुरू कर दिया गया है, क्योंकि कोविड के बाद अब हालात लगातार सामान्य होते जा रहे हैं, यही नहीं परिसंपत्तियों के बंटवारे पर भी विस्तृत चर्चा की जा रही है, क्योंकि उत्तर प्रदेश और दिल्ली सरकार के साथ बातचीत से ही समाधान निकलेगा, साथ ही परिवहन निगम के कर्मचारियों को यह हिदायत दी गई है कि वह काम में लापरवाही ना बरतें और यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने की कोशिश करें.परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि भविष्य में कोई भी कठिन परिस्थिति परिवहन निगम के लिहाज से सामने आती है तो उसके लिए कोष इकट्ठा करने पर विचार किया जा रहा है, परिवहन मंत्री के बयान से यह साफ नजर आ रहा है कि परिवहन निगम के लिहाज से जल्द कुछ ठोस कदम उठाए जाने की कोशिश की जा रही है।