कुमाऊँ
गुमशुदा व्यक्ति का खाई में मिला शव
नैनीताल नगर से 4 किलोमीटर दूर भवाली रोड पर स्थित पाइन्स के पास भवाली निवासी एक गुमशुदा व्यक्ति का शव खाई में मिला है। जिसकी पहचान भवाली निवासी मल्ला निगलाट निवासी मुकेश टम्टा के रूप में हुई है।
जानकरी के अनुसार निगलाट निवासी मुकेश रोज की तरह 4 जुलाई को सुबह घर से काम के लिए नैनीताल निकला था, जिसके बाद वह काम पूरा करने के बाद शाम 6 बजे नैनीताल से भवाली अपने घर को निकला था,जिसकी सूचना उसने अपनी पत्नी को फोन पर दी।
लेकिन वह घर नहीं पहुँचे , जिसके बाद उनके परिजनों के द्वारा उनकी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ मुकेश का कोई सुराग नहीं लग पाया और न ही मोबाइल से कोई संपर्क हो पाया। जिसके बाद आज बुधवार को जब मृतक के परिजन उसको ढूंढ़ने नैनीताल की तरफ आ रहे थे,तभी उन्हें पाइंस के समीप मुकेश का स्कूटर व चप्पल सड़क के किनारे मिले, जिसके बाद जाकर आसपास खोजबीन की गयी तो सडक से लगभग 300 फ़ीट नीचे खाई में मुकेश टम्टा का शव नज़र आया। जिसके बाद परिजनों के द्वारा 112 में कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा मौके पर पहुंच कर शव का रेस्क्यू किया जा रहा हैं।