कुमाऊँ
जिले में मिशन इन्द्रधनुष अभियान शुरू
बागेश्वर। जनपद में मिशन इन्द्रधनुष अभियान शुरू हो गया है। इस अभियान के तहत बच्चों कोनीमो कोकल की डोज दी गयी।बताते चले कि मिशन इन्द्र धनुष के तहत बच्चों को निमोनिया बीमारी के उपचार हेतु नवीन वैक्सीन नीमो कोकल लगायी जा रही है।
जिलाधिकारी विनीत ने आज जनपद स्तर पर वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरूवात की। वैक्सीनेशन शुभारम्भ के इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि वे सभी बच्चों का चिन्हीकरण कर उन्हें मिशन इन्द्र धनुष के तहत इस नवीन टीके को लगवाना सुनिश्चित करें ताकि बच्चों में होने वाली बीमारियों को प्रभावी ढंग से रोका जा सके। इस अवसर पर डॉक्टर बी डी जोशी डॉक्टर हरीश पोखरिया आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-दीपक मेहता