Connect with us

उत्तराखण्ड

बच्ची के साथ हुई मारपीट की घटना पर विधायक ने दिये निर्देश।

रुद्रपुर। रम्पुरा एक निजी स्कूल में बच्ची के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया, जिसमे 6 वर्ष की कक्षा 4 में पड़ने वाली छात्रा को बेहरामी से हैप्पी चाइल्ड स्कूल टीचर द्वारा पीटा गया, जिसको लेकर रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा परिजनों के साथ रमपुरा चौकी पहुँचे।विधायक शिव अरोरा परिजनों संग रम्पुरा चौकी पहुँचे उन्होंने कहा हैप्पी चाइल्ड स्कूल में जिस प्रकार की घटना प्रकाश में आयी और उसपर स्कूल प्रबंधन का रेवेया धमाकने और घोर लापरवाही वाला नजर आया और टीचर को बढ़ावा देते स्कूल प्रबंधन नजर आया यह एक घटिया मानसिकता को दर्शाता है, घटना को तीन दिन बीत जाने के बाद रम्पुरा पुलिस द्वारा कोई संतोषजनक कार्यवाही नही की गई यह बहुत चिंता का विषय है। विधायक शिव अरोरा ने रम्पुरा चौकी इंचार्ज को इस मामले में गंभीरता से कार्यवाही करने की बात कही जो भी दोषी है बच्ची के परिजनों ने तहरीर उनके खिलाफ दे दी है उस पर प्राथमिकता से कार्यवाही होनी चाहिए। विधायक शिव अरोरा इस घटना पर पुलिस के सुस्त रवैये से काफ़ी नराज नजर आयेवही विधायक शिव अरोरा ने जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा से दूरभाष पर वार्ता कर स्कूल के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा है ऐसी घटना रुद्रपुर क्षेत्र में बर्दास्त नही की जायेगी।उन्होंने कहा जिस प्रकार से मासूम बेटी को मारा है उसके गाल बुरी तरह सूज गए है जो स्कूल कीप्रबंधन की क्रूरता को बताता है।उन्होंने कहा कि मासूम बच्ची के साथ किसी प्रकार की लापरवाही करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा,स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी कठोर से कठोर कार्यवाही करवाई जाएगी। विधायक शिव अरोरा ने परिवार को भरोसा दिया है वह पूरी तरह से उनके साथ खड़े है और बच्ची को न्याय जरूर मिलेगा और किसी भी प्रकार से डरने की आवश्यकता नही है।इस दौरान पार्षद गिरीश पाल, चन्द्रसेन चंदा, राज कोली दर्शन कोली, शुभम, नाथूलाल गुप्ता,डॉ महेश कोली, राजेश कोली, सुदामा कोली, मयंक कक्कड़, सुनील यादव, सोनू कोली, आदि लोग मौजूद रहे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News