कुमाऊँ
विधायक ने किया कोठियां पम्पिंग योजना का उदघाटन
रानीखेत। विधानसभा के ताड़ीखेत विकासखंड के कोठियां ग्रामवासियों के पानी की लगभग 10 वर्ष पुरानी मांग पम्पिंग योजना के माध्यम से पूरी हो गई। बिशन सिंह टनवाल, उदय सिंह टनवाल एवं ग्रामवासियों के विशेष सहयोग से कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख ताड़ीखेत हीरा सिंह रावत ने किया। जिसमें विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान अनीता मेहरा रहीं। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विधायक करन माहरा का सभी ने मिलकर फूल मालाओं से स्वागत किया।
मुख्य अतिथि विधायक करन माहरा द्वारा लगभग 7.5 लाख की लागत से बने इस पम्पिंग योजना का उदघाटन किया गया। विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस पम्पिंग योजना से अब पानी की पूर्ति पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस पूरी योजना के लिए में उन सभी का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस योजना के लिए अपनी भूमि दान देकर इस योजना में अपना योगदान दिया। कोठियां पम्पिंग योजना के लिए पद्मादेवी, जीवंती देवी, खिमुली देवी, स्व0 नरपति देवी (सुपुत्री स्व0 जैत सिंह माता भागुली देवी) और टैंक बनाने के लिए उदय सिंह टनवाल, हीरा सिंह टनवाल पुत्र स्व0 मोती सिंह टनवाल ने अपनी भूमि निशुल्क दान देकर सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर ज़िला पंचायत सदस्य सुरेश फर्तियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य मलौना अभिषेक बिष्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बाघ सिंह मेहरा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पूरन मेहरा, दधीचि पुरस्कार से सम्मानित प्रकाश जोशी, मोहन सिंह बिष्ट, खुशाल मेहरा सहित सभी ग्रामीण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव द्वारा किया गया।
रिपोर्ट-बलवंत सिंह रावत रानीखेत