Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

विधायक निधि से स्वीकृत किये 28 लाख, खरीदेंगे चिकित्सा उपकरण

टनकपुर। विधानसभा क्षेत्र चंपावत के विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने कोविड-19 कोरोना वायरस के रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए उप जिला चिकित्सालय टनकपुर को विधायक निधि से 28 लाख रुपए धनराशि के विभिन्न उपकरण उपलब्ध कराने की मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंपावत को स्वीकृति प्रदान कर दी है।

स्वीकृत की गई सामग्री में (1)-एक Pro Automatic Biochemistry Analyzer जिसकी कीमत 7.60 लाख रुपये है। (2)-एक Pro Electrolyte Na, K Analyzer जिसकी कीमत 3.20 लाख रुपये हैं। (3)-बीस मल्टी पैरा मॉनिटर जिसकी कीमत 15 लाख रुपये है। (4)-एक डी-डाइमर मशीन जिसकी कीमत 2.45 लाख रुपये है। विधायक श्री गहतोड़ी के इस पुण्य काम की चौतरफा सराहना की जा रही है। टनकपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं में विधायक प्रतिनिधि हरीश भट्ट, जिला अध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, मंडल अध्यक्ष पूरन मेहरा,जिला कोषाध्यक्ष हरीश हैसियत सोशल मीडिया प्रभारी अक्षत अग्रवाल, महिला भाजपा कार्यकर्ता विद्या जुकरिया हंसा जोशी तुलसी कुंवर सभासद वार्ड नंबर:-07 आदि ने विधायक का आभार प्रकट किया है।

रिपोर्टर:- गौरव शर्मा टनकपुर

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  भावनाओं में बहकर रो पड़े उपराष्ट्रपति धनखड़, नैनीताल में मंच पर बिगड़ी तबीयत
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News