Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

लोहाघाट बाजार में गिरा मोबाइल फोन पुलिस ने सकुशल लौटाया


चम्पावत। थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था में नियुक्त कानि0 हेम मेहरा जब मुख्य बाजार लोहाघाट में ड्युटिरत थे तो इस दौरान उन्हे रोड में एक मोबाइल फोन गिरा हुआ मिला। उनके द्वारा फोन को खोलकर देखना चाहा गया तो फोन लॉक होने के कारण उसके सम्पर्क नम्बरों को नही देख पाये। जिस कारण से मोबाइल स्वामी का पता नही चल पाया । इस दौरान हेम मेहरा द्वारा आस-पास के दुकानदारों, वाहन चालको व अन्य राहगीरों से भी इस सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तो किसी के द्वारा भी मोबाइल स्वामी की जानकारी नही होना बताया।


इस पर आरक्षी हेम मेहरा द्वारा फोन को अपने पास सुरक्षित रखते हुए आस-पास के दुकानदारों, वाहन चालको अन्य लोगों को इस बारें में बताया गया तथा सभी को अपने फ्रेण्ड सर्किल में भी इसकी सूचना देकर मोबाइल स्वामी से अपना मोबाइल ले जाने हेतु सूचना दी गयी ।
उक्त सूचना के करीब 01 घण्टे बाद जगदीश चन्द्र जोशी पुत्र नरोत्तम जोशी, निवासी नौमाना, गल्लागॉव, थाना लोहाघाट द्वारा आरक्षी हेम मेहरा के सम्मुख आकर बताया गया कि वे आवश्यकीय कार्य हेतु लोहाघाट बाजार आये थे । घर जाने हेतु वाहन के तलाश करने के दौरान उनकी जेब से मोबाइल अचानक कही गिर गया था । जिसके बारें में उन्हे काफी देर बाद पता चला ।

मोबाइल का काफी ढूढखोज करने व लोगों से पूछने के उपरान्त भी मोबाइल नही मिल पा रहा था । काफी समय बाद लोगों से पुछते-पुछते एक व्यक्ति द्वारा बताया गया की एक मोबाइल फोन यातायात पुलिस वालो को मिला है । जिस पर में सीधे आपके पास आया हूं, आरक्षी हेम मेहरा द्वारा पूर्ण रूप से तस्दीक करने के उपरान्त मोबाइल फोन जगदीश चन्द्र जोशी के सुपुर्द किया गया तथा बताया की भविष्य में सावधानीपूर्वक मोबाइल को अपने पास रखे।आरक्षी हेम मेहरा द्वारा किये गये मानवतापूर्ण कार्य पर मोबाइल स्वामी तथा जनता के व्यक्तियों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए जनपद चम्पावत पुलिस का धन्यवाद अदा किया गया।

यह भी पढ़ें -  एक अभियुक्त को 376 आईपीसी में विशेष सत्र न्यायालय चंपावत से मिली ज़मानत, वरिष्ठ अधिवक्ता विजय शुक्ला ने करी पैरवी
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News