Connect with us

उत्तराखण्ड

यहां आकाशीय बिजली गिरने से 300 से अधिक बकरियों की मौत

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है यहां विकासखंड डुंडा के खट्टूखाल गांव के समीप मथानाऊ तोक के जंगल में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 300 से अधिक बकरियां मौत के मुंह में समा गई।प्राप्त समाचार के मुताबिक ग्रामीण रामभगत सिंह, प्रथम सिंह और संजीव सिंह की बकरियां मैदानी क्षेत्रों के जंगल से पहाड़ में आ रही थी।

शनिवार रात को वह डुंडा के खट्टूखाल के समीप मथानाऊ तोक में पहुंचे थे। रात करीब 9 बजे अचानक मौसम खराब होने के दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से करीब 300 बकरी और 50 बकरियों के छोटे बच्चे जलकर खाक हो गए।ग्रामीणों ने बिजली गिरने और बकरियों की मौत की सूचना भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत को दी।

ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने जिलाधिकारी और जिला आपदा प्रबंधन विभाग को घटना से अवगत कराया तहसीलदार डुंडा प्रताप ‌सिंह चौहान ने कहा आसमान से बिजली गिरने की वजह से बकरियों की मौत की सूचना मिली है रविवार सुबह प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंचेगी, जिसके बाद ही क्षति का आंकलन और मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में अब 31 अक्तूबर व 1 नवंबर को रहेगा अवकाश

More in उत्तराखण्ड

Trending News