Connect with us

उत्तराखण्ड

माँ शारदा खनन यूनियन अध्यक्ष अन्य साथियो के साथ हाथ में कटोरा लेकर बैठे विरोध प्रदर्शन में अवैध खनन के विरोध में करी नरेवाजी


रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – चम्पावत जिले के चूका गांव से भारी छमता वाले दस टायरा वाहनों का पर्वतीय छेत्र में गैर क़ानूनी तरीके से संचालन होने पर व अवैध खनन ओवर लोडिंग का खेल धड़ले से चलने पर माँ शारदा खनन यूनियन टनकपुर के खनन व्यापारियों में खासा रोष देखने को मिला इस दौरान अध्यक्ष अमन ठाकुर अपने अन्य खनन व्यापारियों के साथ राष्ट्रीय राज्य मार्ग ककराली गेट के समीप हाथ में कटोरा लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए इस बीच अवैध खनन के विरोध में जमकर नारे वाजी की गई
हालांकि बाद में एसडीएम आकाश जोशी के आश्वासन के बाद विरोध प्रदर्शन को समाप्त कर दिया गया

अध्यक्ष अमन ठाकुर नें मिडिया को जानकारी देते हुए बताया की अवैध रूप से अधिक भार छमता वाले दस टायरा वाहनों द्वारा चूका क्रेशर से खनन सामग्री को टनकपुर होते हुए बाहरी छेत्र में ले जाया जा रहा है जबकि यह मार्ग पर्वतीय के आलावा धार्मिक मार्ग भी है और बताया जहाँ से खनन कार्य धडले से किया जा रहा है वहां अभी खनन कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है फिर भी अवैध रूप से खनन सामग्री चूका क्रेशर से लायी जा रही है और बताया अगर प्रशासन की और से कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो टनकपुर शारदा खनन वाहनों में चलने वाले हज़ारो मज़दूर परिवार व वाहन स्वामी बेघर हो जायेंगे वहीं प्रशासन को चेतावनी देते हुए और बताया यदि जल्द ही हमारी मांगो को पूरा नहीं किया गया तो शारदा खनन वाहन स्वामियों सहित खनन से जुड़े अन्य परिवार जल्द ही टनकपुर के बीच बाजार में अपने हाथो में कटोरा लेकर भीख मांगने के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी
विरोध प्रदर्शन के दौरान शहरोज हुसैन, कुंदन सिंह, संजय सिंह पाल,संजय कलोनी, अनिल जोशी, जावेद हुसैन, अनिल चंद, कैलाश, मुनीर, रमेश चंद आदि मौजूद रहे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में सहकारिता के चुनाव आगे खिसके, अब 16 और 17 दिसंबर को होंगे चुनाव

More in उत्तराखण्ड

Trending News