Connect with us

उत्तराखण्ड

काशीपुर में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से मां, बेटे और भतीजे की मौत

काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक, उसकी बुजुर्ग मां और 12 वर्षीय भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वे बच्चे की दवा लेने काशीपुर जा रहे थे। रास्ते में गढ़ीनेगी में पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिससे परिजनों का गुस्सा भड़क गया। आक्रोशित परिजनों ने सरकारी अस्पताल और कुंडा थाने में प्रदर्शन कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक 36 वर्षीय बग्गा सिंह ग्राम गढ़ीनेगी मालधन तुमडिया डैम का निवासी था। वह अपनी 69 वर्षीय मां प्रीतो कौर और 12 वर्षीय भतीजे शिवा को लेकर काशीपुर स्थित एक निजी अस्पताल जा रहा था। शिवा कई दिनों से बीमार था और उसका पिता हरकेश सिंह पैरालिसिस से ग्रस्त था। इस घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

परिजनों के अनुसार, शिवा अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और परिवार में काफी प्रिय था। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में मटर की फली भरी थी और चालक हादसे के बाद फरार हो गया। मामले की जांच जारी है और पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें -  बद्रीनाथ हिस्खलन अभी तक 47 मजदूरों को सकुशल रेस्क्यू किया गया 8 का अभी जारी है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News