Uncategorized
आबादी के बीच गुलदार की मूवमेंट Cctv में कैद
मीनाक्षी
हल्द्वानी। काठगोदाम के गैला बैराज क्षेत्र में देर रात गुलदार की चहलकदमी से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में गुलदार गली और घर की दीवारों के पास घूमता हुआ साफ दिखाई दिया।
यह पहली बार नहीं है। इस इलाके में गुलदार पहले भी कई बार देखे जा चुके हैं, जिससे आए दिन लोगों में भय का माहौल बना रहता है।गौला बैराज निवासी लक्ष्मण सिंह बिष्ट के घर के कैमरे में कैद हुई ताज़ा फुटेज के बाद लोग खासकर देर रात घर लौटने में अधिक सतर्क हो गए हैं। स्थानीय निवासियों ने वन विभाग से तुरंत कार्रवाई करते हुए गुलदार को पकड़ने और क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।



























