कुमाऊँ
सांसद अजय भट्ट को केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान मिलने पर मिष्ठान वितरण किया
रानीखेत/द्वाराहाट संवाददाता – नैनीताल उधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट को केंद्रीय मंत्रिमंडल में रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री बनाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी रानीखेत के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला । कार्यकर्ता ने कहा कि अपने अनुभवों से केंद्रीय नेतृत्व एवं भारतीय जनमानस को विकास के क्षेत्र में निश्चित सफलता प्राप्त होगी। इस खुशी के अवसर पर गांधी चौक पर कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रेम शर्मा, रविमोहन अग्रवाल, मोहन नेगी, शाकिर हुसैन और अनेकों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसी क्रम में द्वाराहाट मण्डल अध्यक्ष उमेश भटट् की अध्यक्षता में भी नैनीताल उधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट को केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान मिलने पर सहृदय हार्दिक शुभकामनाएं दी गई, और जुलूस निकाल कर खुशी प्रकट न मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर मंडल के सभी पदाधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बलवन्त सिंह रावत, रानीखेत