कुमाऊँ
ऑक्सीजन प्लांट लगाने को सांसद अजय टम्टा ने किया स्थलीय निरीक्षण
धारचूला। सीएचसी धारचूला में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए सांसद अजय टम्टा ने प्लांट लगाने वाली एचएलएल कंपनी के सदस्यों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। कोरोना की सीमांत में बढ़ती रफ्तार के बीच धारचूला पहुंचे सांसद अजय टम्टा ने सीएचसी पहुंचकर कोरोना से बचाव के लिए तैयारियों का जायजा लिया ।उन्होंने चिकित्सा प्रभारी डॉ एमके जयसवाल से कार्य में हो रही दिक्कतों की जानकारी ली, इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण भी किया सांसद अजय टम्टा ने बताया कि सीमांत में किसी को भी स्वास्थ्य संबंधित परेशानी नहीं होने दी जाएगी चिकित्सा प्रभारी द्वारा टेक्नीशियन स्टाफ की कमी की बात बताई गई है। जल्द ही स्टाफ की कमी को पूरा कर दिया जाएगा साथ ही उन्होंने बताया कि 300 लीटर का जरनेटर ऑक्सीजन प्लांट सीएचसी में लगाया जाना है जिसके लिए एक्सपर्ट की टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर लिया है जल्दी ही ऑक्सीजन प्लांट लगाकर क्षेत्रवासियों को इसकी सुविधा दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है केंद्र और राज्य सरकार बेहतर समन्वय से जनता के हितों के लिए कार्य कर रहे हैं सभी मिलकर कोरोना की लड़ाई को जीत कर रहेंगे उन्होंने जनता से इस महामारी से बचने के लिए प्रशासन और सरकार को सहयोग करने की अपील भी की।
इस दौरान उनके साथ नगर अध्यक्ष कृष्ण गर्ब्याल ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र थापा जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश गुंज्याल महामंत्री बसन्त जोशी जिला मंत्री हरीश धामी युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।