Connect with us

उत्तराखण्ड

नगर पालिका सभासदों ने खोला मोर्चा, छह माह से विकास कार्य ठप



विनोद पाल, टनकपुर

टनकपुर l नगर पालिका परिषद टनकपुर क्षेत्र में पिछले छह माह से विकास कार्य ठप पड़े होने और अनियमितताओं के आरोपों को लेकर सभासदों ने पालिका अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीते दिन सभासदों ने आयुक्त दीपक रावत से मुलाकात कर क्षेत्र की गंभीर समस्याओं से अवगत कराया था। सभासदों ने नगर पालिका में बैठक कर आज प्रेस वार्ता आयोजित की।

सभासदों ने बताया कि नगर पालिका चुनाव हुए सात महीने होने को हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस विकास कार्य धरातल पर नहीं उतरे हैं। जनता अपने प्रतिनिधियों से किए गए वादों के पूरे न होने पर सवाल पूछ रही है। आरोप लगाया गया कि नगर पालिका अध्यक्ष अक्सर कार्यालय से नदारद रहते हैं और महत्वपूर्ण फाइलों का संचालन अपने निजी कार्यालय से करते हैं, जिससे कई लोग निराश होकर लौट जाते हैं।

सभासदों के अनुसार नगर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है, वहीं गली-मोहल्लों की सड़कें व खड़ंजे जर्जर स्थिति में हैं और मरम्मत की मांग कर रहे हैं। सभासदों ने कहा की अध्यक्ष अगर इसी तरह से लापरवाही करते रहे तो उन्हें आंदोलन करना पड़ेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि सफाई और अन्य व्यवस्थाओं से जुड़ी सूचनाएं उनसे छिपाई जाती हैं। मुख्यमंत्री द्वारा चंपावत जिले को ‘आदर्श जिला’ बनाने के लिए करोड़ों रुपये का बजट नगर पालिका को उपलब्ध कराया गया है, लेकिन कार्य अब तक शुरू नहीं हुए हैं।

प्रेस वार्ता में सभासद वकील अंसारी, चर्चित शर्मा, दिलदार अली, पूर्व सभासद योगेश पांडे और सभासद पति टीटू भट्ट मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  धराली में पीड़ितों को ₹5,000 के चेक बांटने पहुँचे अधिकारियों का ग्रामीणों ने किया विरोध

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News