कुमाऊँ
हिमालय संगीत शोध समिति द्वारा गुरु पूर्णिमा पर संगीत संध्या
हल्द्वानी। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर हिमालय संगीत शोध समिति की ओर से संगीत संध्या का आयोजन किया गया। संस्थान के जे के पुरम मुखानी स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में कार्यक्रम का शुभारम्भ संगीत शिक्षिका मोनिका किलकोटी, संगीतज्ञ डा. पंकज उप्रेती, आचार्य धीरज उप्रेती ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
शुरुआत गुरु वंदना “मोहे लागी लगन गुरु चरनन की” से हुई, जिसे प्रथम भट्ट, उन्नति भट्ट, देवांश पांडे, देवांशी पांडे, काश्वी पाठक, प्रियांशी शर्मा, आरोही भट्ट, दिव्यांशी मौर्य, वरुणिका शर्मा ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में प्रियंका कोठारी, तमन्ना सनवाल,भूमी जोशी, बरखा जोशी ने भजन “तुम्हीं दीनानाथ हो” की करणप्रिय प्रस्तुति दी। राग भूपाली की अवतारणा की जगदीश पांडे, योगेश उपाध्याय ने जबकि राहुल तिवारी, तरुण भट्ट ने भजन प्रस्तुत किया।
शुभम मठपाल, लोकेश कुमार ने राग अड़ाना में इस अवसर पर संगीता बिष्ट, गीता उप्रेती, कमल जोशी, कुलदीप रुवाली, रिचा सुयाल, पियूष पांडे आरती उप्रेती उपस्थित थे।