Connect with us

उत्तराखण्ड

राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में संगीतकारों ने छेड़े सुर

टनकपुर । राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में संगीत विभाग का वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन साथ ही संगीत वार्षिकोत्सव को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया ।आपको बता दे इस समारोह में खटीमा, मझोला, सितारगंज के संगीतकारों ने हिस्सा लिया जिनके द्वारा महफिल में चार चाँद लगाते हुए तबले की थाप के साथ सुरों की बौछार की गई। वही विशिष्ट अतिथि डॉ विनोद जोशी ने कलाकारों की सराहना करते हुए इसे टनकपुर के लिए उपलब्धि बताया।

वही संगीत विभाग अध्यक्ष डॉ पंकज उप्रेती ने मीरा के भजन हरी से मिलन कैसे होये से महफिल की शुरुआत की। साथ ही तबला वादक दिनेश की थाप पर संगीतकार उस्मान ने जबरदस्त गायकी की प्रस्तुति की। साथ ही बेंजो वादक फरमान के हुनर की भी काफी सराहना की वही गुफरान अली ने देशभक्ति के शानदार गीत प्रस्तुत किया।

संगीत कार्यक्रम में अतिथि प्राचार्य डॉ नगेंद्र द्विवेदी के साथ,डॉ एम पी शर्मा, डॉ सुमन कुमारी, डॉ किरन दानु, नरेश चन्द, भरत प्रकाश, आरती, पवन रावत, सौरभ पांडे, पुष्पा भट्ट, आकांक्षा राय, आदि मौजूद रहेसंवाददाता – विनोद पाल

यह भी पढ़ें -  विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ज्योर्तिमठ की प्रिंसी का राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए चयन।
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News