कुमाऊँ
नगर पालिका ने किया सेनिटाइज़,फोगिंग व कीटनाशक का छिड़काव
टनकपुर। नगर पालिका प्रशासन के द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लगातार टनकपुर नगर क्षेत्र में सैनिटाइजर व कीटनाशकों के छिड़काव के साथ-साथ, शाम के समय फोगिंग भी की जा रही है। एक ओर नगर पालिका के पर्यावरण मित्रो द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में कूड़ा झाड़ू तथा नालियों की सफाई की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ नालियों में चूना/ मैलाथियान पाउडर का भी छिड़काव किया जा रहा है।
नगर पालिका के पर्यावरण मित्रो के द्वारा टनकपुर शारदा घाट पर प्रतिदिन शवदाह हेतु आ रहे शवों की गिनती हेतु सुबह 6 बजे से सांय 6 बजे तक ड्यूटी भी की जा रही है, तथा कोविड-19 से मृत्यु होने पर पीपीई किट पहनकर कोविड-19 नियमो के अंतर्गत शवदाह में प्रतिभाग किया जा रहा है। नगर पालिका की ठेकेदारी संस्था KPS द्वारा भी अपने-अपने इलाकों में झाड़ू लगाना व गलियों का कूड़ा उठाना, नालियो की साफ सफाई के साथ-साथ कोविड-19 सेन्टरों /सार्वजनिक स्थानों /बस स्टेशन /बैंको/ हॉस्पिटलों /कार्यालयों आदि जगहों को प्रतिदिन सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके साथ ही कीटनाशको का भी छिड़काव एवं फोगिंग का कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है।
टनकपुर नगर पालिका के सभी सभासदों द्वारा भी अपने-अपने वार्डो मैं पर्यावरण मित्रो का सहयोग किया जा रहा है। पालिका की प्रभारी अधिशासी अधिकारी खुशबू पांडेय एवं पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा के निर्देशाअनुसार नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था प्रतिदिन करवाई जा रही है।
रिपोर्टर:- गौरव शर्मा टनकपुर