Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

नैनीताल – शादी के 20 दिन पहले युवती प्रेमी संग फरार, धरी रह गई धूमधाम से विवाह की तैयारियां, खोजबीन में जुटी पुलिस

नैनीताल – तल्लीताल थाना क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार पर दुखों का पहाड़ तब टूट पड़ा जब उनकी बेटी शादी से करीब 20 दिन पहले ही रहस्यमयी तरीके से घर से लापता हो गई। परिवार ने पूरी धूमधाम से शादी की तैयारियां कर ली थीं, यहां तक कि निमंत्रण पत्र भी बांटे जा चुके थे, लेकिन अचानक हुई इस घटना से परिवार की प्रतिष्ठा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।घरवालों के मुताबिक दिसंबर के दूसरे सप्ताह में युवती की शादी तय थी। परिवार मेहमानों की सूची से लेकर सजावट तक की तैयारियों में जुटा हुआ था। लेकिन तीन दिन पहले बेटी अचानक घर से गायब हो गई। काफी तलाशने पर भी कोई सुराग नहीं लगा। लोकलाज और समाज के डर की वजह से परिजन तुरंत पुलिस के पास नहीं पहुंचे। तीन दिन बाद हिम्मत कर स्वजन तल्लीताल थाने पहुंचे और गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। चर्चा है कि युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हुई हो सकती है, हालांकि पुलिस किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले तहकीकात कर रही है।
तल्लीताल थाना प्रभारी एसओ मनोज नयाल ने बताया कि युवती की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों पर पूछताछ की जा रही है और जल्द ही युवती का पता लगा लिया जाएगा। घटना के बाद शहर में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। शादी रद्द होने के डर और समाजिक प्रतिष्ठा को लेकर परिवार भारी तनाव में है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नैनीताल पुलिस की नशे के विरुद्ध कार्यवाही,मुखानी क्षेत्र से 02 शराब तस्कर गिरफ्तार

More in Uncategorized

Trending News