Connect with us

Uncategorized

नैनीताल-यहाँ राजस्व निरीक्षकों का धरना प्रदर्शन जारी

नैनीताल। पर्वतीय राजस्व निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक एवं राजस्व सेवा संघ के सदस्यों ने कार्य बहिष्कार बुधवार को भी जारी रखा। जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर अध्यक्ष शिव सिंह चौहान ने कहा कि राजस्व पुलिस के अधीन आ चुके राजस्व गांव को मई 2025 तक पूरी तरह पुलिस को हस्तांतरित किया जाए। कहा कि लंबे समय से गांव सिविल पुलिस को दिए जाने की बात कही जा रही है, लेकिन धरातल पर इस दिशा में सार्थक पहल नहीं की जा रही है। कहा कि उच्चाधिकारियों की ओर से अंश निर्धारण में अनावश्यक दबाव बनाकर वेतन रोकने का कार्य किया जा रहा है जो न्यायसंगत नहीं है। चेतावनी दी कि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा। यहां अमित साह, राकेश सिंह, प्रवीण ह्यांकी, गौरव रावत, विनोद परगाई, सुरेश सनवाल, प्रकाश चंद्र, जया बिष्ट, जीसी जोशी, जीवन सिंह, उमेश चंद्र, प्रभात मेहरा, फईमुद्दीन, मोहम्मद शकील, गोविंद कैड़ा, रवि चंद्र पांडे, राजेंद्र सिंह आदि रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हरक सिंह रावत की फिर बढ़ी मुश्किलें, सहसपुर जमीन घोटाला मामले पर ED ने दाखिल किया आरोप पत्र

More in Uncategorized

Trending News