Connect with us

कुमाऊँ

नैनीताल-भारी मात्रा में आया पहाड़ से मलवा,रास्ता बंद

नैनीताल से हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में सवेरे 9:30 बजे ङोलमार और दो गांव के बीच भूस्खलन होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। मार्ग में भारी संख्या में मलुवा और बोल्डर आने से चौपहिया वाहनों के लिए मार्ग बन्द हो गया जिसे लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद दोबारा खोल दिया गया।नैनीताल को हल्द्वानी से जोड़ने वाले मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र पर आज सवेरे भूस्खलन हो गया।

पहाड़ी से बड़े बड़े बोल्डरों के साथ मलुवा आ गया, जिससे सड़क बाधित हो गई। मार्ग में दोनों तरफ से वाहनों का तांता लग गया। राहगीरों ने हल्के फुल्के पत्थरों को हटाकर दो पहिया वाहन निकालने का रास्ता बनाया और दोपहिया चालकों को आरपार कराया। मलुवे के अचानक सड़क पर आने से मार्ग में गुजर रही एक स्कूटी भी श्रतिग्रस्त हो गई।बताया जा रहा है कि स्कूटी चालक के हल्की चोटें आईं जिसके कारण उन्हें प्राथमिक इलाज के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया। प्रशासन, पुलिस और नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मिलकर सड़क को जे.सी.बी.मशीन की मदद से खोल दिया। सड़क में दोबारा ट्रैफिक सुचारू हो गया है। यह वही क्षेत्र हैं जहां सड़क चौड़ीकरण के बाद आए दिन भूस्खलन होते रहता है। विभाग ने यहां से सावधान होकर गुजरने का बोर्ड भी लगा रखा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी की विधानसभा जनपद चम्पावत के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र ज्ञानखेड़ा मे कुमाऊनी खड़ी होली मनाई गई धूम-धाम से, ढोलक की थाप पर उड़ा ग़ुलाल
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News