Uncategorized
नैनीताल -यहां उप जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग की टीम के साथ किया निरीक्षण, कही ये बात

नैनीताल में मानसून से पहले सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी नैनीताल नवाजिश खालिक ने आज कृष्णापुर रॉक का सिंचाई विभाग की टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अब तक रॉक हटाने अथवा सुरक्षा संबंधी कार्य शुरू न होने पर अधिकारियों से जानकारी ली।सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता सुमित मदवाल ने उपजिलाधिकारी को अवगत कराया कि रॉक को मोनोलीथिक स्ट्रट तकनीक के माध्यम से रोके जाने की योजना बनाई गई है और इस कार्य को शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।उपजिलाधिकारी खालिक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य को एक महीने के भीतर पूर्ण किया जाए, ताकि आगामी मानसून काल के दौरान किसी भी प्रकार की आपदा अथवा क्षति की संभावना को रोका जा सके।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बलिया नाले का भी दौरा किया और वहां चल रहे सुरक्षात्मक कार्यों की गुणवत्ता की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार गुणवत्तायुक्त रूप से पूर्ण किए जाएं।
















