Connect with us

Uncategorized

नैनीताल: जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने संभाला कार्यभार

आमजन की समस्याओं के समाधान और सुगम प्रशासन पर दिया जोर

नैनीताल। जिले को नया जिलाधिकारी मिल गया है। ललित मोहन रयाल ने मंगलवार को नैनीताल के जिलाधिकारी के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि आमजन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा तथा शासन की योजनाओं और नीतियों को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचाना प्रशासन की पहली जिम्मेदारी होगी।

डीएम रयाल ने कहा कि पर्यटन व्यवस्था में सुधार, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने और लोगों के कार्यों को सरलता से निपटाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नैनीताल आने वाले पर्यटकों को सुगम और सुरक्षित सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।

इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का समाधान करें तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को तेजी से क्रियान्वित करें।

नए जिलाधिकारी के कार्यभार संभालने पर प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  महिला दरोगा के पक्ष में आया ट्रिब्यूनल का फैसला, अल्मोड़ा SSP और IG का आदेश रद्द

More in Uncategorized

Trending News