Uncategorized
नैनीताल-यहां पर घोड़े ने मारी लात, युवक की मौत

बेतालघाट ब्लॉक क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां बेतालघाट ब्लॉक के हरिनगर हरतोला गांव में एक युवक को घोड़े ने लात मार दी। घोड़े की लात लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन फानन में अस्पताल लेकर गए लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया।जानकारी के अनुसार हरतोला गांव में शुक्रवार शाम को 28 वर्षीय भुवन चंद्र पुत्र हरीश चंद्र घोड़े को बांधने के लिए अस्तबल में ले जा रहा था। इसी दौरान घोड़े ने अचानक उसे लात मार दी। काफी देर तक जब युवक अस्तबल से वापस नहीं लौटा तो परिजन मौके पर पहुंचे।अस्तबल में युवक को गंभीर रूप से घायल हालत में पड़ा देखा। परिजन घायल भुवन को गरमपानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

