Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल : काफी समय से फरार चल रहे वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नैनीताल । एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में वारंटियों की धर-पकड़ किये जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं। हरबंस सिंह एसपी क्राईम/यातायात नैनीताल के मार्गदर्शन तथा सुमित पाण्डे क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण में डीआरवर्मा, प्रभारी निरीक्षक भवाली के कुशल नेतृत्व में आज भवाली पुलिस द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी लक्ष्मण सिंह रैक्वाल पुत्र दान सिंह रैक्वाल निवासी ग्राम सिमायल रैक्वाल चौकी रामगढ़ थाना भवाली जिला नैनीताल उम्र 35 वर्ष को ओढ़ाखान में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  होटल/लॉजों में चमोली पुलिस का औचक निरीक्षण।

More in उत्तराखण्ड

Trending News