Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी, अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी: उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने के लिए “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत नैनीताल पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी अभियान के अंतर्गत हल्द्वानी पुलिस ने अवैध कच्ची शराब की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी राजेश यादव के नेतृत्व में प्रभारी चौकी टीपी नगर जगदीप नेगी व पुलिस टीम ने रामपुर रोड, हल्द्वानी के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। तलाशी लेने पर आरोपी वीरपाल सिंह उर्फ बिल्लू (निवासी चांदनी चौक गढ़वाल, हल्द्वानी) के पास से 36 पाउच कच्ची शराब बरामद की गई।

पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर कोतवाली हल्द्वानी में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। नैनीताल पुलिस ने साफ किया है कि अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  विकासनगर में भीषण सड़क हादसा: बस के गलत ओवरटेक से कार और यूटिलिटी की टक्कर, छह लोग घायल

More in उत्तराखण्ड

Trending News